हाईकोर्ट के फैसले का हवाला, छह महीने में परिणाम जारी करने का है आदेश
.
पहले चुनाव आयोग ने नहीं दी थी परिणाम जारी करने की इजाजत
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों के चलते अटकी 24 हजार पदों की भर्ती का परिणाम जारी कराने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक बार फिर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस बार पत्र में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें छह माह में परिणाम जारी करने के आदेश हैं। आयोग के सचिव ने कहा है, अगर तय समय में परिणाम जारी नहीं किया तो आदेशों की अवमानना होगी और ऐसी स्थिति में माननीय उच्च न्यायालय कोई भी प्रतिकूल आदेश पारित कर सकता है। 31 मई, 2024 को हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिए थे। ऐसे में आदेश को चार माह बीत चुके हैं।
इससे पहले भी एचएसएससी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। अब आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी है। संभावना है कि मुख्य सचिव अब चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसमें मार्गदर्शन मांगेंगे। फिलहाल आयोग ने परिणाम तैयार कर लिए हैं और इनको आचार संहिता के चलते जारी नहीं किया गया है।
आयोग में बढ़ रही अभ्यर्थियों की भीड़
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में इस बात का भी हवाला दिया कि ग्रुप सी की इन भर्तियों को लेकर आयोग में अभ्यर्थी लगातार आ रहे हैं। साथ ही फोन और ई-मेल से भी अभ्यर्थी परिणाम जारी कराने का दबाव बना रहे हैं। कई बार कार्यालय के बाहर इतनी भीड़ हो जाती है कि स्थिति संभालना आसान नहीं होता। गौर हो कि आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस की ओर से बैरिकेड्स लगाए गए हैं और बाकायदा पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।
आज होगी पीआरटी की लिखित परीक्षा
अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र व पंचकूला में बनाए गए हैं 160 परीक्षा केंद्र
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पीआरटी (प्राइमरी टीचर) के पदों के लिए शनिवार को 45 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। इसके लिए आयोग ने अंबाला, करनाल, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में 160 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अंबाला में आयोग के सदस्य सुभाष चंद्र, करनाल में साधू राम जाखड़ और भूपेंद्र सिंह चौहान, कुरुक्षेत्र में कपिल अतरेजा व अमर सिंह निगरानी रखेंगे। इसके अलावा आयोग के सचिव विनय कुमार व विशेष कार्यकारी अधिकारी शंभू लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे। दिव्यांग अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए करनाल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश के समय अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायो मैट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के मुख्यालय पंचकूला के कंट्रोल रूम से भी होगी।
Comments
Post a Comment