Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

हरियाणा के करनाल में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया

हरियाणा के करनाल में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। सूचना के बाद डॉक्टरों की टीम, एसडीएम गौरव, तहसीलदार रमेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। कोरोना का पहला संक्रमित मामला घरौंडा के गांव रसीन का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार के 11 सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए अपने साथ ले गई है। कोरोना का केस आने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है गांव रसीन निवासी 58 वर्षीय ज्ञान सिंह राणा 23 मार्च से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। दो अप्रैल को इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। शुक्रवार को चंडीगढ़ में की गई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों की जांच की। 

सेवा को परम धर्म मान ने वाले राहुल गांधी विचार मंच के जिला कैथल के वाईस प्रेजिडेंट सरदार. गुरजंट सिंह

सेवा को परम धर्म मान ने वाले राहुल गांधी विचार मंच के जिला कैथल के वाईस प्रेजिडेंट सरदार गुरजंट सिंह जो की  गाव टयोंठा से है उन्हों  ने आज जब दुनिया क्रोना वायरस के कहर से  मुश्किल वक़्त  से गुजर रही है और हर चीज़ की भारी कमी नज़र आ रही है! इस वक़्त में १०० किलो आटा ,१०० किलो चावल , और ३५ किलो दाल का ज़रूरत मनदो में बांटने के लिया दान दिया है। और अपने आस पास लोगो से भी ऐसा ही करने की अपील भी की है। जो की तारीफ़ के क़ाबिल है ऐसी दानवीरो की आज समाज को सख्त ज़रूरत है ।