हरियाणा के करनाल में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। सूचना के बाद डॉक्टरों की टीम, एसडीएम गौरव, तहसीलदार रमेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। कोरोना का पहला संक्रमित मामला घरौंडा के गांव रसीन का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार के 11 सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए अपने साथ ले गई है। कोरोना का केस आने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है
गांव रसीन निवासी 58 वर्षीय ज्ञान सिंह राणा 23 मार्च से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। दो अप्रैल को इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। शुक्रवार को चंडीगढ़ में की गई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों की जांच की।
गांव रसीन निवासी 58 वर्षीय ज्ञान सिंह राणा 23 मार्च से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। दो अप्रैल को इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। शुक्रवार को चंडीगढ़ में की गई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों की जांच की।
Comments
Post a Comment