करनाल में 45 किसानों पर कार्रवाई:UP से पनीरी लाकर लगाई अगेती धान; फसल नष्टकर 4 हजार प्रति एकड़ जुर्माना लगाया
करनाल में 45 किसानों पर कार्रवाई:UP से पनीरी लाकर लगाई अगेती धान; फसल नष्टकर 4 हजार प्रति एकड़ जुर्माना लगाया करनालएक दिन पहले UP से पनीरी लाकर लगाई अगेती धान; फसल नष्टकर 4 हजार प्रति एकड़ जुर्माना लगाया|करनाल,Karnal - Dainik Bhaskar किसानों पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग की टीम। हरियाणा के करनाल जिले में कृषि विभाग ने 45 किसानों पर कार्रवाई की है, जिन्होंने निर्धारित समय से पहले धान की रोपाई की थी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर व स्प्रे से धान को नष्ट किया। साथ ही 4 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जुर्माना लगाया है। जांच में सामने आया कि किसानों ने उत्तर प्रदेश से धान की पनीरी लाकर रात के समय ही फसल की रोपाई कर दी थी। विभाग ने किसानों से अपील की कि वे 15 जून से पहले धान की रोपाई का काम न करें। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसान ने बताया कि कृषि विभाग साठी धान पर कार्रवाई कर रहा है। मौजूदा समय में 4 से 5 घंटे बिजली सप्लाई आती है। जिस किसान के पास 10 एकड़ है, वह 5 घंटे की बिजली सप्लाई से अपने पूरे रकबे की धान का पानी पूरा नहीं कर सकता। ऐसे में उनकी फस...