Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

पानीपत के युवक में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि !

हरियाणा में कोरोना की दहशत बढ़ रही है। राज्‍य में कोरोना वायरस COVIT-19 के मरीजों का मिलना जारी है। अब पानीपत के एक युवक केे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह 19 वर्षीय युवक हाल में ही इंग्‍लैंड से आया था। उधर शिक्षा विभाग ने बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। राज्‍य में 512 नए संदिग्‍ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही राज्‍य में किसान बाजार और अपनी सब्‍जी मंडी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। राज्‍य में सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों के साथ-साथ प्‍ले स्‍कूलाें को भी 31 मार्च तक बंद रखने का सरकार ने आदेश दिया है। बृहस्‍पतिवार को पानीपत में कोरोनो वायरस का  मरीज  मिला। 19 साल के इस युवक के COVIT-19 से संक्रमित होने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया। युवक 3 मार्च को इंग्लैड से आया था। उसके कोरोना वायसर से संक्रमित होने की प‍ुष्टि डिप्टी सीएमओ शशिगर्ग ने की। उसे सरकारी अस्पताल भर्ती किया गया है। दूसरी ओर,...

सरकार को अपनी प्राथमिकता में किसान ,छोटा व्यपारि, मजदूर और इकनोमिक रिफॉर्म्स को रखना चहिये ! परमिंदर सिंह भंबा

राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष परमिंदर सिंह भंबा ने कहा की पूरे हरियाणा में बारिश और ओला वृष्टि से किसान परेशान है। किसान सोच रहा है कि सरकार से लोग पहुंचे व फसल बर्बादी की पड़ताल करें लेकिन बीजेपी सरकार के मुखिया और मंत्री सो रहे हैं। सरकार को किसानी और किसान दोनों को इस मुसीबत से बचाने के लिए जल्दी से जल्दी मुआवजा  देने  के लिया प्रकरिया को शुरू करदेना चहिये  । देश मुसिबत की घडी से गुजर रहा है एक तरफ लचर आर्थिक स्थिति शेयर बाजार को अब तक का सबसे बड़ा घाटा और दूसरी तरफ क्रूड सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम बड़ा देना सरकार की नाकामियों पर चार चांद लगाने जैसा है ।  दिल्ली में हुए प्रयोजित  दंगे में  दिल्ली पुलिस की भागीदारी वाली न्यूयोर्क टाइम्स की खबर आमजन के दिल में डर पैदा किये हुए है । नाजायज तरीकों से सरकार बनाने और गिराने में भाजपा की रूचि देशहित से कही ज्यादा दिखाई पड़ती है , ना जाने यह  सरकार  विश्व के सबसे युवा देश को किस अन्धकार की तरह ले जा रही है । अगर देश और प्रदेश का भला करना है तो सरकार को अपनी प...

कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से नए कोरोनोवायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित करने के बाद हरियाणा में भी गुरुवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें में 38 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और छह रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के इस निर्णय के साथ ही हर जिले में कोरोना वायरस की पड़ताल की जा रही है। प्रत्येक जिले के जिला अधिकारी, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य सर्जन व सिविल सर्जन अधिकारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा के राज्यपाल ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के प्रत्येक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के पास संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रोगियों को तुरंत उपचार मुहैया कराया जा सके।

जस्टिस मुरलीधर ने ली पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज की शपथ

दिल्ली हाईकोर्ट से तबादला होकर आए सीनियर जज जस्टिस एस. मुरलीधर ने भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पद की शपथ ली।  शुक्रवार सुबह 10 बजे  हाईकोर्ट के सभी जजों और भारी संख्या में वकीलों की मौजूदगी में चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने जस्टिस मुरलीधर को पद की शपथ दिलाई    दौरान ऑडिटोरियम खचाखच भरा था  

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

हरियाणा के सात जिलों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को ताबड़तोड़ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे लाखों हेक्टेयर में लगी सरसों, गेहूं और सब्जी की फसलों को 50 से 80 फीसदी तक नुकसान होने की आशंका है।  हरियाणा में 12.5 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है।  महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, फतेहाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी, सोनीपत समेत कई जिलों में लगातार तीसरे दिन ओले पड़ने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से फसलें तबाह हो गईं। 

हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्‍ता का निधन

हरियाणा के पूर्व मंत्री व अग्रवाल समाज के नेता मांगेराम  गुप्ता का निधन हो गया। वह 85 साल के थे। मांगेराम गुप्ता चार बार विधायक रहे और तीन बार हरियाणा के मंत्री रहे। वह भजनलाल सरकार में स्‍थानीय निकाय मंत्री और वित्त मंत्री रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में वह परिवहन व शिक्षा मंत्री रहे। जींद क्षेत्र और हरियाणा की राजनीति में मागेराम गुप्‍ता का महत्‍वपूर्ण स्‍थान था। मांगे राम गुप्ता ने कुल आठ बार विधानसभा चुनाव लड़े थे और चार बार जीते। पहली बार 1977 में निर्दलीय रूप से चुनाव जीत कर विधायक बने थे। इसके बाद वह 1991, 2000 और 2005 में  कांग्रेस की सीट पर जीतकर विधायक बने। 2005 के बाद से वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे। मांगेराम गुप्‍ता के निधन पर वि‍भिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

फासीवादी नीतियों से लोगो की भावना को भाजपा नहीं दबा पायेगी । परमिंदर सिंह भंबा ।

राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा के प्रदेश अ ध्यक्ष परमिंदर सिंह भंबा ने कहा की सरकार विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों को पूरा नहीं कर रही है। किसान को सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल रहा है । हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है । घोटाला-राज से दुखी होकर लोग एक जुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है । भाजपा की हिटलर शाही का एक नमूना देश दिल्ली में देख ही चुका है, और अब कपिल मिश्रा जैसे दंगा भड़काने वाले लोगो को पुलिस सुरक्षा दी जा रही है न्याय की बात करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट जज की बदलि कर दी जाती है फासीवादी नीतियों से लोगो की भावना को भाजपा नहीं दबा पायेगी । ओर मिशन कांग्रेस को प्राथमिकता में रखते हुए  राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा में पूरी मजबूती से काम कर रहा है । और राहुल गांधी विचार मंच द्वारा लोगो के बिच में रहने वाले साथियों को विशेष जिम्मेवारी दी जा रही है जनभावना और समर्थन को देखते हुए यह कहा जा सकता है की देश और प्रदेश में आने वाला वक़्त कांग्रेस का है ।