सरकार को अपनी प्राथमिकता में किसान ,छोटा व्यपारि, मजदूर और इकनोमिक रिफॉर्म्स को रखना चहिये ! परमिंदर सिंह भंबा
राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष परमिंदर सिंह भंबा ने कहा की पूरे हरियाणा में बारिश और ओला वृष्टि से किसान परेशान है। किसान सोच रहा है कि सरकार से लोग पहुंचे व फसल बर्बादी की पड़ताल करें लेकिन बीजेपी सरकार के मुखिया और मंत्री सो रहे हैं।
सरकार को किसानी और किसान दोनों को इस मुसीबत से बचाने के लिए जल्दी से जल्दी मुआवजा देने के लिया प्रकरिया को शुरू करदेना चहिये ।
देश मुसिबत की घडी से गुजर रहा है एक तरफ लचर आर्थिक स्थिति शेयर बाजार को अब तक का सबसे बड़ा घाटा और दूसरी तरफ क्रूड सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम बड़ा देना सरकार की नाकामियों पर चार चांद लगाने जैसा है ।
दिल्ली में हुए प्रयोजित दंगे में दिल्ली पुलिस की भागीदारी वाली न्यूयोर्क टाइम्स की खबर आमजन के दिल में डर पैदा किये हुए है ।
नाजायज तरीकों से सरकार बनाने और गिराने में भाजपा की रूचि देशहित से कही ज्यादा दिखाई पड़ती है , ना जाने यह सरकार विश्व के सबसे युवा देश को किस अन्धकार की तरह ले जा रही है ।
अगर देश और प्रदेश का भला करना है तो सरकार को अपनी प्राथमिकता में किसान ,छोटा व्यपारि, मजदूर और इकनोमिक रिफॉर्म्स को रखना चहिये !
Comments
Post a Comment