हरियाणा के तावडू (नूह) DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. डीएसपी एक गुप्त सूचना पर तावडू (Tauru) हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे, जहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह इसी साल तीन महीने बाद हरियाणा पुलिस से रिटायर होने वाले थे.
एक चश्मदीद ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह पचगांव पहाड़ी के नजदीक अपने सरकारी वाहन के पास खड़े थे. इसी दौरान उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर का परिवहन कर रहे डंपर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया. यह देख ड्राइवर ने वाहन न रोकते हुए उसकी गति और तेज कर दी और पुलिस अधिकारी को कुचलते हुए आगे बढ़ गया.
इस घटना में पुलिस अधिकारी की मौत पर ही मौत हो गई. डीएसपी की मौके पर ही हत्या कर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
खट्टर सरकार पर कांग्रेस हमलावर
राज्य के बड़े पुलिस अधिकारी की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने मनोहरलाल खट्टर सरकार को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सूबे की भाजपानीत सरकार पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा माइनिंग माफिया का अड्डा बन चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और माइनिंग माफिया की सांठगांठ के चलते यह घटना हुई है. कांग्रेस सांसद ने इस हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग की है.
फोर्स लगानी पड़ेगी तो लगाएंगे: अनिल बिज
उधर, तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल बिज ने कहा है कि कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जितनी फोर्स लगानी पड़ेगी लगाएंगे. आसपास के जिलों की फोर्स लगानी पड़ेगी तो लगाएंगे. खनन माफियाओं अब बख्शे नहीं
जाएंगे.
Comments
Post a Comment