हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर हलके से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया
है। उन्होंने अपना इस्तीफा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा। दोपहर बाद कुलदीप का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इसकी सूचना चुनाव आयोग के पास भेजेंगे। इसके बाद सीट खाली होगी। उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मैं इस्तीफे की वजह कल ही बता पाऊंगा।कांग्रेस अब इंदिरा और राजीव गांधी की पार्टी नहीं रही। भाजपा देश हित में सोचती है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की सोच से प्रभावित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफे की भाषा विधानसभा की लीगल भाषा लिखी है। मैं दूसरी बार विधानसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।
कल सीएम मनोहर लाल दिल्ली आशीर्वाद देने आ रहे हैं। पुराने साथियों में दूड़ाराम साथ बैठे हैं। पूर्व विधायकों की लिस्ट सीएम मनोहर लाल को दूंगा, वे जब चाहे उन्हें पार्टी में शामिल करवा सकते हैं। मैं साधारण कार्यकर्ता के रुप में पार्टी जॉइन कर रहा हूं। आदमपुर से चुनाव कौन लड़ेगा, वह पार्टी करेगी। हालांकि मेरी इच्छा भव्य बिश्नोई को चुनाव लड़वाने की है, परंतु बाकी फैसला पार्टी करेगी। मैं और भव्य राजनीति में एक्टिव रहना चाहते हैं।
Comments
Post a Comment