लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ट नेता एवं हरियाणा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भगवंत सिंह भाम्बा ने कहा कि भाजपा देश में हर एक जगह अपना कब्ज़ा कर लेना चाहती है , सांविधानिक संस्थाओ के बाद अब उसकी नज़र गुरुद्वारा साहिबान की वर्किंग कमेटीयो पर है! उनहोने कहा तभी भाजपा अपने साशित प्रदेश महाराष्ट्र में स्तिथि गुरुद्वारा हजूर साहिब ,नान्देड़ की कमेटी पर अपना परधान ज़ोर जबरदस्ती से बना रही है, जो की दुनिया के हर एक सिख के बर्दाश्त से बाहर है! उनका कहना था की यह समय फैसला लेने का है ,ओर पूरा ज़ोर लगाकर भाजपा को सत्ता से खदेड़ने का है! देश में बेरोज़गारी पिछले ४५ वर्षो में आज सबसे ज़ादा है, और वयापार की हालत ज़ी मीडिया का हाल देख कर समझी जा सकती है! जीन्द इलेक्शन के परिणाम पर उनहोने कहा की आधे से ज़ादा EVM के नंबर मैच नहीं हो रहे थे जीससे साफ़ पता चलता है की भाजपा ने यह चुनाव अपनी हवा बनाने के लिए सभी तरह के हथकंडो का इस्तिमाल करके जीता है ! उनका कहना था की अब लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी हो सकते है ओर प्रदेश की जनता भी , भाजपा का इलाज करने के लिए ...