बिहार की जनता अब महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार और अफसरशाही से त्रस्त होकर बदलाव के लिए तैयार है। देश का युवा पेपर लीक जैसी घटनाओं से ठगा हुआ महसूस करता है और किसान सरकार की बेरुखी से आहत हैं। ऐसे में वोट चोरी से बनी मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प बिहार ने ले लिया है।
किसान कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज हरियाणा राज्य, करनाल विधानसभा पर्यवेक्षक (अल्पसंख्यक विभाग) एवं पटना साहिब विधानसभा पर्यवेक्षक (अल्पसंख्यक विभाग) श्री परमिंदर सिंह भम्बा ने कहा कि अब दलित, पिछड़ा, युवा, किसान और अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को S.I.R जैसी साजिशें भी नहीं बचा पाएंगी। जनता अब निर्णायक भूमिका में है और महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में घर-घर सरकारी नौकरी का वादा पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की अथक मेहनत से देश का युवा अब आगे बढ़ेगा और भारत आने वाले समय में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में विश्व मंच पर एक विशिष्ट स्थान बनाएगा।
श्री भम्बा ने बिहार की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वे इस ऐतिहासिक मौके को न चूकें और देश व बिहार की तक़दीर को चमकाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता परवास जैसी दुखदायी तकलीफ़ से निजात पाए और अपने प्रदेश में सम्मानजनक जीवन की ओर कदम बढ़ाए।

Comments
Post a Comment