आज पचकुलां प्रोपर्टी वेलफ़ेयर एसोसिएशन का शीर्ष मंडल अपनी कुछ समस्याओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी से उनके निवास सेक्टर 8 पचकुलां में मिला
आज पंचकूला डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के नए प्रधान श्री राजेश डांडा की अगुवाई में भाई चंद्र मोहन जी पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अपने शिष्टमंडल के साथ उनके निवास स्थान पर मिले और जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कामकाज की समस्या , तहसील ऑफिस की कार्यशैली तथा उपायुक्त कार्यालय में डीलर एसोसिएशन के नए मेंबरों के सर्टिफिकेट के बारे में विचार विमर्श हुआ
उनके साथ श्री अनूप सिंह वाइस चेयरमैन , श्री रितेश कक्कड़ जी श्री अमित वर्मा ट्रेजरी श्री गुलशन बडेरा ज्वाइंट सेक्रेट्री तथा श्री परमजीत श्री वरुण जी श्री सुधीर मोहन जी श्री गुरप्रीत ओबरॉय जी और शिवराज गुलाटी व अन्य ने शिष्टमंडल में भाग लिया
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से माँग कि एच एस वि पी विभाग के कामकाज में लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हाजरी की जो समस्या है बायोमेट्रिक जब लग जाती है जब फ़ाईल उपर जाती है फ़ाईल कई जगह साईन होती है कहीं न कहीं आपत्ति लग जाती है उस से काम लेट हो जाता है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
भाई चन्द्रमोहन ने कहा उसके बाद जब तेहसील दफ़्तर में जब रजीशटरी कराने के लिए लोग पहुँचते हैं तो कई बार साईट नहीं चलती उससे टोकन मिलने में देरी होती है या फ़ाईल को तेहसीलदार से जब मार्क कराना होता है तो तेहसीलदार सिट पर नहीं बेठे होते जब तक फ़ाईल मार्क नहीं होगी रजीशटरी कराने की कार्रवाई नहीं हो सकती
भाई चन्द्रमोहन जी ने यह भी माँग की जब रजीशटरी कराने के लिए नगर निगम दफ़्तर में एन ओ सि लेने के लिए जाते हैं वहाँ अपनी आई डी में हाउस टेकस जमा करा देते है उसके बाद भी हरीयाणा सरकार की जौ साईट है उसमें यु एल बी साईट में पैसे दिखा रही होती है उसके लिए भी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है
भाई चन्द्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार से यह भी माँग की है पचकुलां के उपायुक्त कार्यालय में कुछ प्रॉपर्टी डीलर के लाइसेंस जो पेडीगं पड़े है ईनको भी ज़िला प्रशासन को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा जाए
Comments
Post a Comment